विकासनगर देहरादून जिले का एक महत्वपूर्ण शहर

Image
  विकासनगर देहरादून जिले का एक महत्वपूर्ण शहर है , जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और विकासशील बुनियादी ढांचे के लिए जाना जाता है। यह शहर देहरादून से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के करीब होने के कारण यह एक प्रमुख आवासीय और औद्योगिक केंद्र बनता जा रहा है। विकासनगर की अनुमानित जनसंख्या 2030 तक लगभग 1 लाख होने की संभावना है, जो इसके तेजी से विकास और शहरीकरण को दर्शाता है। इस शहर में कई आवासीय सोसाइटीज और औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहे हैं, जो इसकी आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। *विकासनगर के प्रमुख पहलू:* - *भौगोलिक स्थिति*: विकासनगर देहरादून जिले में स्थित है, जो उत्तराखंड की राजधानी है। - *विकास*: शहर में तेजी से विकास हो रहा है, जिसमें आवासीय और औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। - *जनसंख्या*: 2030 तक जनसंख्या लगभग 1 लाख होने की संभावना है। - *शिक्षा और स्वास्थ्य*: शहर में कई शिक्षण संस्थान और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं। - *परिवहन*: विकासनगर देहरादून और अन्य निकटवर्ती शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। विकासनगर का विकास और इसकी बढ़ती जनसंख्...

महाकुंभ हरिद्वार 2021

अगर आप #महाकुंभ हरिद्वार 2021 में आना चाहते हैं या कुंभ मेले हरिद्वार में आना चाहते हैं तो उत्तराखंड में बसी यह #पवित्र #हरिद्वारशहर की नगरी में आपका बहुत-बहुत स्वागत है 2021 के महाकुंभ मेले में और अगर आप देश-विदेश के किसी कोने से आ रहे हैं तो 2021 का महाकुंभ जो कि हरिद्वार में होने जा रहा है उसमें आपको बहुत कुछ नई सुविधाएं नई सेवाएं और हिंदू धर्म मैं पवित्र आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत सुंदर और समृद्ध तरीके से सुविधाएं दी गई है अगर आप देश-विदेश के श्रद्धालु है तो वह आपको अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जौली ग्रांट #दिल्ली #लखनऊ #कर्नाटक #बेंगलुरु #मुंबई #इंदौर #गुजरात आदि स्थानों से #उत्तराखंड के #जौलीग्रांटएयरपोर्ट पर पहुंचना पड़ेगा अन्यथा आपको टैक्सी गाड़ियों का माध्यम चुनना पड़ेगा #महाकुंभ2021 #हरिद्वार जो कि उत्तराखंड राज्य में पड़ता है मैं आने के लिए जो कि निम्न प्रकार है! 


1- अगर आप हरिद्वार नगरी में पहले आ चुके हैं तो अब की हरिद्वार नगरी काफी आपको बदली भी नजर आएगी इसमें आपको जाम कब मिलेगा बेलकम मिलेगी हाईवे पर क्योंकि बहुत शुभम हाईवे बनाया है रहे हैं जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी कम हो जाम कम लगे इसमें 


A- पहला हरिद्वार मुजफ्फरनगर 80 किलोमीटर फोरलेन हाईवे बनाया गया है!

 B- दूसरा मुजफ्फरनगर से मंगलौर बाईपास हाईवे बनाया गया है!

 C- तीसरा मंगलवार को कॉलेज बायपास हाईवे बनाया गया है!

D- चौथा कोर कॉलेज से हरिद्वार नगरी तक हाईवे बनाया गया है! और यदि आप कोटद्वार से लैंसडाउन जाने वाले यात्री हैं तो आपके लिए भी एक अच्छी राशि सोयत का रास्ता बनाया गया है जिनसे आप सुगमता से धर्मनगरी हरिद्वार के कुंभ महाकुंभ मेले में पहुंच सकते हैं!  #महाकुंभ2021 #धर्मनगरीहरिद्वार मैं होगी अध्यात्म की दिव्य अनुभूति अगर आप देश-विदेश से आने वाले नए पुराने श्रद्धालु हैं तो यह विश्व विज्ञान धर्म नगरी की हृदय स्थली जो कि हर की पेडी हरिद्वार कुंभ में आपको यह नए स्वरूप में नजर आने वाली है यहां थीम आधारित फसाद लाइट , गंगा "की कहानी बयां करते सजीव म्यूरल, चमचमाती टाइल्स, ब्रह्म कुंड पर नित्य प्रति सुबह शाम की होने वाली गंगा आरती के दिव्य दर्शन को तीन-तीन बड़ी एलईडी लाइट स्क्रीन द्वारा प्रदर्शित कर आ जाएगा, घाट पर तीर्थ पुरोहितों के स्नान को एक जैसा स्वरूप देने को तख्त व छतरी सभी कुछ एक रंग और एक आकार में हो गई है अगर आप यहां आ कर देखेंगे, रात के समय हर की पेडी पूरे क्षेत्र में दिन जैसा उजाला करने को दो-दो सोडियम लाइट्स उपलब्ध होगी, घाटों पर चमकते stainless-steel की रक्षा रेलिंग और खुले में जा रहे हर तरह के तारों के जाल से मुक्त हर की पैड़ी का नजारा ही अलग हो गया है 2021 के महाकुंभ हरिद्वार नगरी में ! 


वर्ष 2021 मैं #साहीस्नान की तिथियां निम्न प्रकार है 

A-  महाशिवरात्रि गुरुवार 11 मार्च 2021

 B- सोमवती अमावस्या सोमवार 12 अप्रैल 2021

 C- मेष संक्रांति और वैशाखी बुधवार 14 अप्रैल 2021

 D- चैत्र मास की पूर्णिमा मंगलवार 27 अप्रैल 2021 आदि महाकुंभ धर्म नगरी हरिद्वार 2021 की साही तिथियां है ! धर्मनगरी हरिद्वार का नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन आस्था पथ ;  

अगर आप नए पुराने महाकुंभ के श्रद्धालु हैं तो वह आपको हरिद्वार नगरी पूरे भारत में इस महाकुंभ में अलग छटा बिखेरते हुए मिलेगी क्योंकि इसमें श्रद्धालुओं को लुभाने वाले सुंदर स्नान घाट सुसज्जित मिलेंगे जिन का नया कायाकल्प उत्तराखंड सरकार द्वारा करा गया है जो कि निम्न प्रकार है!


 1-  गंगा के किनारे रेतीली जमीन पर सी - बीच गंगा रेतीली जमीन पर बना सेंड गार्डन आदि आकर्षक का केंद्र है!

 2- ओपन एयर योग स्थल- ओपन एयर योग - स्थल पर 100 लोग एक स्थान पर योग कर सकेंगे सुविधानुसार! 


3- चंडी घाट गंगा के दूसरे किनारे पर बनाया गया आकर्षक आस्था पथ है श्रद्धालुओं के लिए! 

 4 - सूर्य दर्शन, सूर्य नमस्कार स्थल, सनराइज व सन सेट व्यू का मनमोहक दृश्य धर्म नगरी में श्रद्धालु देख सकते हैं !

 5- open air theatre 

6- वॉकिंग पाथ और ग्रीनवे आदि सुलभ और शुभम रास्ते माकुम नगरी में श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से पूजा पाठ करने के लिए सुगम सुविधा दी गई है उत्तराखंड सरकार द्वारा !  

एक बार धर्मनगरी हरिद्वार में जरूर आएं और मां गंगा का आशीर्वाद स्नान और पूजा  अर्चना करके जरूर  प्राप्त करें !         ( Note- Read this content in other language you can click on Google translater above three line show left   side)

Comments

Popular posts from this blog

जलवायु परिवर्तन और इसका प्रभाव

क्या भारत में 100 स्मार्ट सिटी शहर पर्यटन को बढ़ाएगे ?

Jonsar Bawar Adventure Tourism