ईश्वर को भूलना भी मनुष्य के लिए पत्तियों का कारण
- Get link
- X
- Other Apps
अध्यात्म चेतना विचार;
" ईश्वर को भूल जाने के कारण ही आज मनुष्य पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है "- मशहूर लेखक एलेग्जेंडर सोल्जरनित्सन (1918 -2008),
करीब आधी सदी से भी पहले जब मैं छोटा था रूस की बदहाली के बारे में बड़े बुजुर्गों से सुनता था वे कहते थे कि आज का मनुष्य ईश्वर को भूल गया है इसलिए उसे तमाम विपत्तियों का सामना करना पड़ता रहता है पिछले करीब 50 साल से मैं रूसी क्रांति के इतिहास पर काम कर रहा हूं इस दौरान मैंने सैकड़ों किताबें पढ़ी सैकड़ों लोगों के बयान इकट्ठा किए और पिछले उथल-पुथल से विक्रय कूड़े को साफ करने के लिए आठ खंडों में किताबें लिखी लेकिन आज अगर कोई मुझसे बर्बाद कर देने वाली उस क्रांति के बारे में पूछे जिसने हमारे करीब 6 करोड लोगों को निगल लिया तो मैं उसके जवाब में अपने बुजुर्गों के उपरोक्त शब्द ही दोहरा लूंगा की ईश्वर को भूल जाने के कारण ही आज मनुष्य पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है- विचार मशहूर लेखक एलेग्जेंडर सोल्जरनित्सन (1918 -2008),
- Get link
- X
- Other Apps
Comments