विकासनगर देहरादून जिले का एक महत्वपूर्ण शहर

Image
  विकासनगर देहरादून जिले का एक महत्वपूर्ण शहर है , जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और विकासशील बुनियादी ढांचे के लिए जाना जाता है। यह शहर देहरादून से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के करीब होने के कारण यह एक प्रमुख आवासीय और औद्योगिक केंद्र बनता जा रहा है। विकासनगर की अनुमानित जनसंख्या 2030 तक लगभग 1 लाख होने की संभावना है, जो इसके तेजी से विकास और शहरीकरण को दर्शाता है। इस शहर में कई आवासीय सोसाइटीज और औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहे हैं, जो इसकी आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। *विकासनगर के प्रमुख पहलू:* - *भौगोलिक स्थिति*: विकासनगर देहरादून जिले में स्थित है, जो उत्तराखंड की राजधानी है। - *विकास*: शहर में तेजी से विकास हो रहा है, जिसमें आवासीय और औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। - *जनसंख्या*: 2030 तक जनसंख्या लगभग 1 लाख होने की संभावना है। - *शिक्षा और स्वास्थ्य*: शहर में कई शिक्षण संस्थान और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं। - *परिवहन*: विकासनगर देहरादून और अन्य निकटवर्ती शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। विकासनगर का विकास और इसकी बढ़ती जनसंख्...

विश्व की टेक कंपनियों का पहला आभासी आयोजन लास वेगास में

अगर आप विश्व की टॉप कंपनियों के उत्पादों के दीवाने हैं तो इस  #न्यूज़ को जरूर पढ़े आप जो आपको विश्व में पहली बार टेक कंपनियां अपना शो #लासवेगास शहर जो #अमेरिका में पड़ता है मैं #वर्चुअल मतलब #आभासी आयोजन करने जा रही है 11 जनवरी से 14 जनवरी तक यह आभासी सो चलेगा इस पहले #आभासीशो में दुनिया की #दिग्गजकंपनी अपने नए नए उत्पाद लॉन्च करने जा रही है और अगर आप इनका इस्तेमाल करना चाहते हैं और इसके दीवाने हैं तो आप जरूर इनके उत्पाद देखें और खरीदें और यहां ऑनलाइन भी उपलब्ध होंगे और खरीद भी सकते हैं इसमें जो लेटेस्ट तकनीक होगी वह निम्न प्रकार से होगी ! 


1- हीरे जैसी  चमकती हुई विशाल टीवी स्क्रीन 

2- Artificial intelligence  ( #AI

3- virtual reality  ( #VR )  आदि नवीनतम टेक्नोलॉजी के साथ और अपने अनूठे उपकरणों और प्रयोगों के साथ इस वर्ष विश्व का पहला कंजूमर इलेक्ट्रिक  शो ( #CES ) का इस साल पूरी तरह डिजिटल आयोजन मतलब आवासी आयोजन हो रहा है! विश्व की दिग्गज कंपनियों का  इस वर्चुअल आयोजन में कंपनियां अपने आधुनिक उत्पादों के बारे में जानकारियां 15 जनवरी तक प्रदान करेगी! अगर हम बात करें पिछले साल के इस आयोजन की तो पिछले वर्ष इस आयोजन में करीब 4000 से अधिक कंपनियां शामिल हुई थी जबकि इस बार गूगल जैसी विगत कई कंपनियां शामिल नहीं है और आइए देखते हैं कुछ दिग्गज टैग कंपनियों के आधुनिक उत्पाद जो निम्न प्रकार है !


 A- Laser TV बेहतर स्क्रीन के साथ जो कि चीनी कंपनी हाई सेंस ने लेजर आधारित टीवी ट्राई कोमा की घोषणा की है इसकी खासियत है कि यह काफी गहरे रंग और तस्वीरें दिखाता है या टीवी 75 इंच से 100 इंच के बीच में होगा जो भी आपको सिनेमा हॉल की स्क्रीन से भी 50% ज्यादा गहराई के रंग दिखाएंगे!

 B-  हेंडी बांट एक भविष्य का रोबोटिक हाथ जोकि सैमसंग कंपनी ने पेश किया है जो कि एक मशीन हाथ है और यह घर आए मेहमान के पानी लेने पर और उनके हाथ से कांच का गिलास ले सकता है या फिर गिलास में और पानी भी भर सकता है इसी में ही रेटिंग बाट का कंसेप्ट भी पेश किया गया है जो कि होटलों और दुकानों में भी काम करेगा !




C-  रोबोटिक झाड़ू से सफाई जो कि सैमसंग कंपनी ने पेश किया है यह एआई तकनीक पर आधारित है जिसमें कैमरा भी लगा है निगरानी के लिए और सामने कोई वस्तु आने पर भी यह इधर-उधर घूमते हुए लगभग 90 प्लस कमरे में घूमते हुए सफाई करता है!

 D- कपड़े धोने के बॉस टावर जोकि एलजी कंपनी ने पेश किया है जोकि कपड़े धोने की मशीन है यह भी एआई तकनीक पर आधारित है ताकि  नोसीखिए महिला पुरुष भी कपड़े धोना सीख सकें मशीन से जो कि काफी ऊंची है और यह कम जगह भी गिरती है क्योंकि इसमें जो ड्राइवर है वह मशीन के ऊपर लगा है !


E-  गाड़ी चलाते हुए सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए एयर फोर्स जोकि पैनासोनिक ने ऑगमेंटेड रियलिटी तकनीक पर आधारित हैंड अब डिस्प्ले #फूड्स पेश किया है जो कि ड्राइवर को सजग रखता है यह सड़क की स्थितियों सुरक्षा निर्देशों संभावित हादसों और तो और चीजों की पहचानने में ड्राइवर की मदद करेगा !

 F-  Virtual reality यह उत्पाद C-real  कंपनी ने  light field display #AR और #VR handset dikhayen hi और इसको पहनने पर व्यक्ति को ऐसी चीजें और तस्वीरें उसके इधर-उधर होने का आभास देते हैं जो कि आवासी है मतलब है ही नहीं ! 

G-  डिजिटल अवतार जैसी तकनीक जोकि एलजी कंपनी  शो मे प्रस्तुतकर्ता बनी रिया की भी जो कि एक डिजिटल अवतार है ! 

Comments

Popular posts from this blog

जलवायु परिवर्तन और इसका प्रभाव

क्या भारत में 100 स्मार्ट सिटी शहर पर्यटन को बढ़ाएगे ?

Jonsar Bawar Adventure Tourism