जलवायु परिवर्तन और इसका प्रभाव

Image
जलवायु परिवर्तन ऐसे तो 1970 के आसपास वैज्ञानिकों को इसके बारे में पता चला लेकिन बहुत सी खामियां होने के कारण जनता बहुत कम इसके बारे में बताया गया और आज 2021 में यहां इस कदर हो चुका है की इसका असर प्राकृतिक तौर पर तो है ही साथ में जानवरों की प्रजाति पर भी इसका बहुत गहरा असर पड़ा है   आज इसका सीधा असर पड़ा है  इंसानों पर प्राकृतिक तौर पर तापमान बढ़ने से हो रहा है जिसमें धरती पर सभी जीव जंतु आते हैं अगर सीधे तौर पर बात करें तो जानवरों पर इनके प्रजनन क्षमता पर बहुत असर पड़ रहा है जिसका सीधा मतलब यह है कि अगर तापमान ज्यादा बढ़ता है या बढ़ता रहेगा तो जानवरों की आदि प्रजातियों की प्रजनन क्षमता पर बहुत असर पड़ता है जिससे जानवरों कीट पक्षी जलचर आदि पर यह सर ऐसे दिखता है तापमान बढ़ने का की कछुआ जो समुद्र में रहता है उस पर तापमान गरम और  ठंडे रहने से उनके मादा और नर के प्रजनन पर असर पड़ता है अगर ठंडे ठंडे रहते हैं तो नर कछुए पैदा होते हैं और अगर अंडे गर्म रहेंगे तो मादा कछुए ज्यादा पैदा होगी इसी तरीके से इनका असर कीटो आदि पर बहुत गहरा असर पड़ता है जिससे आने वाले समय में कुछ जीव ज...

बाईकर यात्रा दिल्ली से यमुनोत्री तक

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं की उत्तराखंड में एडवेंचर यात्रा की बहुत संभावना है और यहां पर ऐसे ऐसे तीर्थ स्थल है पहाड़ में जोकि 3000 से 4000 के मीटर की हाइट में टूरिस्ट प्लेस है और अगर आप साहसिक पर्यटन के लिए उत्साहित हैं तो आज तैयार हो जाए अपने बाइक को ठीक-ठाक करके और और उनके सारे संसाधन जुटाकर गए अगर आप राजधानी दिल्ली एनसीआर के रहने वाले हैं  या देश के अन्य राज्यों से आए हैं और साहसिक यात्रा के लिए तत्पर है और अगर आप विदेश से आए हैं और स्पेशल साहसिक पर्यटन यात्रा करना चाहते हैं बाइक के द्वारा तो आपको राजधानी दिल्ली में किराए पर बाइक, साइकिल बहुत कुछ मिल जाएगा जिससे कि आप अपनी यह यात्रा आप अच्छी तरीके से सफल कर सकते हैं 


यमुनोत्री तक और अगर आपके पास अपनी बाइक है तो उसको भी आप रिपेयर के साथ इंजन ऑयल नया डाल कर उसके बाद उसमें ब्रेक आदि सभी कुछ लाइट सही करके और पंचर रिपेयर  करने की तकनीक आदि अपने पास रख कर लंबी यात्रा पर निकलना चाहिए और हो सके तो अपने बाइक में ट्यूबलेस टायर आगे और पीछे लगा लेने चाहिए अगर आप लंबी यात्रा पर जाते हैं तो फ्रेंड्स यह तो आपका गाड़ी से संबंधित समाधान था आए अब राजधानी दिल्ली से यमुनोत्री के लिए प्रस्थान करते हैं जिसका रास्ता निम्न प्रकार है! 


1-  दिल्ली से आपको बहुत सारे रास्ते मिल जाएंगे आपको यमुनोत्री के लिए इसमें आप आईएसबीटी या कश्मीरी गेट से होते हुए भी गाजियाबाद मार्ग पर आकर के उसके बाद मोहन नगर तक आपको पहुंचना होगा शहर में बहुत #ट्रैफिक होता है इसलिए उसे आराम से चलाएं अपनी बाइक और मोहन नगर से जैसे ही आप #गाजियाबाद वाले क्षेत्र से निकलते हैं उसके बाद आपको #मेरठ वाला क्षेत्र पड़ता है उसमें भी आप अब बहुत अच्छी रोड़ बन चुकी है जिसमें आप मेरठ बायपास का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आपको #देहरादून तक पहुंचने में मात्र डेढ़ 2 घंटे लगे जोकि आपके सुविधानुसार अगर आप कहीं रुकना चाहते हैं तो मेरठ मैन शहर में भी और रोड पर भी आपको बहुत सारी #सुविधा #खानेपीने की सुविधा मिल जाती है और आप ब्रेकफास्ट लंच डिनर और नाइट स्टे भी ले सकते हैं इसके साथ जवाब मेरठ से आप सीधा निकलेंगे #रुड़की #बसस्टैंड पर इस दिल्ली से रुड़की तक की यात्रा में आप चार-पांच घंटे आपको लगेंगे पहुंचने में अगर आप लगातार बाइक चलाते हैं और कहीं बीच में फास्ट फूड या लंच करते हैं तू भी और #रुड़कीबसस्टैंड पर आप अपना लंच या #डिनर #ब्रेकफास्ट आदि कर सकते हैं इसके बाद आपको वहां से #रिफ्रेश होकर के आप रुड़की से दो बार मिलेंगे आपको एक तो #हरिद्वार होते आपको 56 किलोमीटर का मार पड़ेगा जो देहरादून पहुंच आएगा रिस्पना पुल पर या उसके आगे आप आईएसबीटी पर पहुंच सकते हैं और इसके बाद दूसरा रास्ता जो आपको भगवानपुर इंडस्ट्रियल एरिया रुड़की से होते हुए जाता है और यूपी के छुटमलपुर होते हुए आप सीधा उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करेंगे रूम के द्वारा राजधानी देहरादून में आईएसबीटी पर पहुंच जाएंगे यह दो रास्ते आपके लिए देहरादून से रुड़की तक की आपको मिलेंगे यह दोनों रास्ते हाईवे असुरक्षित है जब आप देहरादून पहुंच जाते हैं  


अब आपने #बाइकरयात्रा पूरी करने  का जो मार्ग है उसका अभी मात्र आपने आधी यात्रा कर ली है लगभग ढाई सौ किलोमीटर की यात्रा दिल्ली से देहरादून तक की आपकी पूर्ण हो चुकी है यमुनोत्री तक पहुंचने के लिए और अगर आप थक गए हैं तो #देहरादून में #आईएसबीटी पर ही रात्रि #विश्राम कर सकते हैं वहां आपको सस्ता भी मिल सकता है Rs.100 रुपए से लेकर Rs.230 रुपए मैं बेड आईएसबीटी भवन में ही यह सुविधा मिल रही है वहां पर आप डबल स्टोरी पर इंक्वायरी करके आपको पता चल जाएगा और अनीता आप देहरादून में हर जगह आपको सस्ते से लेकर महंगे होटल मिल जाएंगे आधुनिक सुख सुविधा के साथ और दूसरे दिन सुबह नाश्ता करके करीब साडे 9:10 बजे बाजार की दुकानें खुल जाती है या चाय पी कर के आप अपने को फ्रेश समझेंगे फिर आपको दो बार मिलेंगे वह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने दिन की बाइक यात्रा करने के लिए यमुनोत्री के लिए आ रहे हैं अगर आप 1 हफ्ते के लिए आ रहे हैं तो मैं आपको कहूंगा कि लंबे रूट से आप जाएं और अगर आप चार-पांच दिन के लिए आए हैं तो अब मैं कहूंगा शॉर्ट रूट से जाएं दोनों ही सुरक्षित मार गए जिससे आप सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकते हैं जो कि निम्न प्रकार है! 


1- पहला जो राष्ट्रीय राजमार्ग है वह देहरादून आईएसबीटी से शिमला बायपास रोड होते हुए  आपको  #हरबर्टपुर तक पहुंच जाएगा उसके बाद आप विकास नगर शहर तक जोकि बाइक से 1 घंटे का रास्ता होगा  और फिर विकास नगर पहुंचने पर आप वहां शहर में कुछ खाने पीना चाहते हैं तो आप वह सुविधा  आप ले सकते हैं वहां पर और फिर वहां से आप #विकासनगर से बाढ़ वाला तक आप पहुंचेंगे जो कि 8 किलोमीटर का मार्ग वहां से भी आपको दो रास्ते मिलेंगे एक तो राष्ट्रीय राजमार्ग बाढ़वाला से कालसी कालसी से आपको जूडो लोहारी और यमुना पुल तक आप उस रास्ते से भी पहुंच सकते हैं युवा राष्ट्रीय राजमार्ग और इसके अलावा आप बाढ़ वाला से सिंचाई विभाग की रोड है जहां से ज्यादा लोग इसी मार्ग का उपयोग करते हैं और आप इस छोटे मार का भी उपयोग कर सकते हैं यह आपको करें 10 किलोमीटर छोटा पड़ेगा और इसके बाद आप डेढ़ घंटे की यात्रा में आप यमुना पुल पहुंच जाते हैं जौनसार क्षेत्र को पार करके यमुना पुल पर आप पहुंच जाते हैं! 

2-  दूसरा यह राज्य मार्ग  है जब आप राजधानी देहरादून में पहुंच जाते हैं तो आपको यमुनोत्री जाने के लिए पहले आपको देहरादून से 33 किलोमीटर का जो रास्ता है वह मसूरी तक मिलेगा जो सुरक्षित और चौड़ा रास्ता है और मसूरी पहुंचने के बाद आपको 15 किलोमीटर का रास्ता यमुना पुल तक पहुंचेगा यह ढलान का रास्ता है और अधिक यहां पर मोड मिलते हैं तो सुविधानुसार मोड़ पर होरन जरूर दें क्योंकि यहां पर पहाड़ी एरिया में एक्सीडेंट होने के चांसेस रहते हैं मोड़ पर और ब्रेक और हो रंग जरूर लगाएं मोड़ पर और धीरे चलाएं और आगे बढ़े सुरक्षित तौर पर और नीचे आप यमुना पुल से काफी आगे आकर आप जो रास्ता यमुनोत्री धार्मिक पर्यटन स्थल को जाएगा और अब यहां दूसरा  छोटा मार्ग देहरादून से मसूरी होते हुए यहीं पर समाप्त हो जाता है ! 


अब आप नीचे  उतर कर  आपको #नैनबाग वाला रास्ता पूछ कर के आप दाएं हाथ वाला रास्ता आपको नैनबाग यमुनोत्री वाला मार्ग आपको मिल जाएगा और बाएं वाला रास्ता आपको कालसी -विकास नगर की  और ज्यादा है और फिर अब आप अपने बाइक को मात्र एक मुख्य #राष्ट्रीयमार्ग जो सीधा #यमुनोत्री जाता है उस पर पाएंगे और फिर आगे आपको 5 किलोमीटर आगे पहुंचकर नैनबाग छोटा शहर आपको यमुनोत्री मार्ग पर बसावा मिलेगा जहां पर आप #चाय #पानी #नाश्ता कर सकते हैं और #रात्रिविश्राम भी कर सकते हैं और फिर आप को लगभग 15 किलोमीटर आगे #बड़कोट #पहाड़ीशहर मिलेगा यमुनोत्री मार्ग पर जो भी आपको यमुनोत्री पर्यटन स्थल से मात्र 65 किलोमीटर पहले मिल जाएगा आपको वहां पर भी आपको आधुनिक रहने खाने पीने की सुविधा मिलेगी और उसके बाद मैं आपको यमुनोत्री धाम पहुंचने के लिए डेढ़ 2 घंटे का समय लगेगा जिसकी दूरी मात्र 65 किलोमीटर है यमुनोत्री धाम या यमुनोत्री पर्यटन स्थल पर पहुंच जाएंगे और आप अपने इस सफल बाईकर यात्रा को समाप्त करेंगे और यहां पहुंचकर अगर आप रहना चाहते हैं और #घूमना चाहते हैं तो आप अपने इस #पर्यटनस्थल का आनंद उठा सकते हैं एक-दो दिन जितना आप रहना चाहते हैं उसके बाद यही रास्ता आपको जाते हुए सुरक्षित आपके गंतव्य #दिल्ली तक पहुंचाएगा जो कि करीब साडे 400 किलोमीटर का यह पूरा मार्ग है एक तरफ का और सुरक्षित पहुंचे और #सुरक्षित और #सफल अपनी बाइक कार यात्रा जारी रखें ! 

 ( Note- Read this content in other language you can click on Google translater above three line show left   side)

Comments

Popular posts from this blog

हिमालय एडवेंचर टूर के लिए साजो सामान कहां से मिलता है ?

जलवायु परिवर्तन और इसका प्रभाव

रंगों का त्योहार होली आई रे