विकासनगर देहरादून जिले का एक महत्वपूर्ण शहर

Image
  विकासनगर देहरादून जिले का एक महत्वपूर्ण शहर है , जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और विकासशील बुनियादी ढांचे के लिए जाना जाता है। यह शहर देहरादून से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के करीब होने के कारण यह एक प्रमुख आवासीय और औद्योगिक केंद्र बनता जा रहा है। विकासनगर की अनुमानित जनसंख्या 2030 तक लगभग 1 लाख होने की संभावना है, जो इसके तेजी से विकास और शहरीकरण को दर्शाता है। इस शहर में कई आवासीय सोसाइटीज और औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहे हैं, जो इसकी आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। *विकासनगर के प्रमुख पहलू:* - *भौगोलिक स्थिति*: विकासनगर देहरादून जिले में स्थित है, जो उत्तराखंड की राजधानी है। - *विकास*: शहर में तेजी से विकास हो रहा है, जिसमें आवासीय और औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। - *जनसंख्या*: 2030 तक जनसंख्या लगभग 1 लाख होने की संभावना है। - *शिक्षा और स्वास्थ्य*: शहर में कई शिक्षण संस्थान और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं। - *परिवहन*: विकासनगर देहरादून और अन्य निकटवर्ती शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। विकासनगर का विकास और इसकी बढ़ती जनसंख्...

धोनी आईपीएल से 150 करोड़ कमाने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे

पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भले ही आज वह मैदान से दूर है परंतु वह आईपीएल टूर्नामेंट में खेलते हैं जबकि आईसीसी के सारे फॉर्मेट से उन्होंने संन्यास ले चुके हैं लेकिन फिर भी वह आईपीएल से विश्व के ऐसे खिलाड़ी बनेंगे जो कि पहले होंगे और


 जिनकी कमाई 150 करोड रुपए से ज्यादा होगी क्योंकि 2021 में उनका आईपीएल में खेलना तय है वह भी #चेन्नईसुपरकिंग जिसे #सीएसके कहते हैं और सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ अभी माही के अगले आईपीएल में येलो आर्मी में खेले की पुष्टि कर चुके हैं अगर हम धोनी का सीएसके के साथ मौजूदा करार मात्र 15 करोड का है वह आईपीएल से अब तक 137.8 करोड़ रुपए कमा चुके हैं और वही #सीएसके उन्हें 15 करोड़ के साथ रिटेन करती है इस साल भी तो यह आंकड़ा 150 करोड़ को पार कर जाएगा और ऐसा करने वाले


#आईपीएलक्रिकेट के इतिहास में वह पहले खिलाड़ी बनेंगे. अगर बात करें धोनी की  #CSK से कमाई की तो #महेंद्रसिंहधोनी ने अब तक 137.8 करोड रुपए सीएसके से ही कमा चुके हैं और अगर बात करें #धोनी की इस समय व्यस्त था कि तो वह इस समय जो उनकी वीडियो पोस्ट करी गई है #सोशलमीडिया पर वह #फार्महाउस में #स्ट्रॉबेरी उगा रहे हैं!
 

अगर हम बात करें #विराटकोहली और #रोहितशर्मा की आईपीएल से कमाई की तो धोनी विराट #कोहली और रोहित शर्मा से बहुत आगे हैं और इसमें भी विराट कोहली #रोहित शर्मा से कमाई में आगे हैं वेतन के रूप में अभी तक रोहित शर्मा ने 131 करोड रुपए कमाए हैं वही कोहली ने 126 करोड़ों रुपए उनके खाते में आए है! 


आज अगर हम बात करें महेंद्र सिंह धोनी की पहली #क्रिकेटर #आईपीएल की #नीलामी में सर्वाधिक 6 करोड रुपए हासिल करने वाले धोनी को 3 सत्र में यह राशि मिली थी और यह राशि अगले 3 सत्रह में 8.28 करोड़ हो गई थी और 2014-15 में उन्हें मात्र 10 करोड़ प्रतिवर्ष उनको मिले इससे और उनका वेतन करीब 12.30 करोड़ हो गया था और #राइजिंगपुणेजॉइंट से खेलने पर उन्हें 2 साल में मात्र 25 करोड रुपए मिले थे और 



जब 2018 की नीलामी मैं फिर उनको सीएसके से ही खेलने के लिए  उनकी राशि बढ़ाई गई थी जिससे सीएसके ने फिर #कप्तान को 15 करोड़ का भुगतान किया था अगर हम पिछले आंकड़ों पर एक नजर डालें तो धोनी को तीन सत्रों में 45 करोड रुपए मिले थे और अब उन्हें अगले सत्र में फिर पंद्रह करोड़ रुपए मिलेंगे !

Comments

Popular posts from this blog

जलवायु परिवर्तन और इसका प्रभाव

क्या भारत में 100 स्मार्ट सिटी शहर पर्यटन को बढ़ाएगे ?

Jonsar Bawar Adventure Tourism