विकासनगर देहरादून जिले का एक महत्वपूर्ण शहर

Image
  विकासनगर देहरादून जिले का एक महत्वपूर्ण शहर है , जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और विकासशील बुनियादी ढांचे के लिए जाना जाता है। यह शहर देहरादून से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के करीब होने के कारण यह एक प्रमुख आवासीय और औद्योगिक केंद्र बनता जा रहा है। विकासनगर की अनुमानित जनसंख्या 2030 तक लगभग 1 लाख होने की संभावना है, जो इसके तेजी से विकास और शहरीकरण को दर्शाता है। इस शहर में कई आवासीय सोसाइटीज और औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहे हैं, जो इसकी आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। *विकासनगर के प्रमुख पहलू:* - *भौगोलिक स्थिति*: विकासनगर देहरादून जिले में स्थित है, जो उत्तराखंड की राजधानी है। - *विकास*: शहर में तेजी से विकास हो रहा है, जिसमें आवासीय और औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। - *जनसंख्या*: 2030 तक जनसंख्या लगभग 1 लाख होने की संभावना है। - *शिक्षा और स्वास्थ्य*: शहर में कई शिक्षण संस्थान और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं। - *परिवहन*: विकासनगर देहरादून और अन्य निकटवर्ती शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। विकासनगर का विकास और इसकी बढ़ती जनसंख्...

एंड्रॉयड टीवी का चलन

 जिस तरीके से विश्व में इंटरनेट का इस्तेमाल हर कार्यों में हो रहा है और हर सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में कर्मचारियों द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है और विश्व की जनता इंटरनेट से ही ज्यादातर सुविधाओं या सुविधाएं लेने का चलन बढ़ रहा है A.I  तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है ठीक उसी तरीके से विश्व के तमाम बाजारों में जब से ओटीटी प्लेटफार्म की मांग बढ़ती जा रही है

 क्योंकि अब 2021 में ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं वहां पर ओटीटी प्लेटफॉर्म भी अपनी दस्तक दे चुका है और ज्यादातर #फिल्म डॉक्यूमेंट्री #ओटीटीप्लेटफॉर्म पर #रिलीज हो रही है इसके साथ जलन नाटकों का भी हो ड्यूटी पर हो सकता है अगर यह चरण आगे बढ़ता रहा इसमें ज्यादा योगदान 2020 में कोरोना महामारी के द्वारा जो यह उछाल आया है 



और ज्यादातर शिक्षा इसी के कारण अब ऑनलाइन शिक्षा को बहुत बढ़त मिली है जिसके कारण ऑनलाइन व्यवसाय या वर्चुअल बिजनेस पूरे दुनिया में बढ़ता जा रहा है वैसे तो एंड्रॉयड टीवी विश्व के बाजारों में तीन-चार साल पहले आ चुका है जिसका लेटेस्ट Android टीवी वर्जन 9 है जोकि विश्व के तमाम बाजारों में उपलब्ध है और ज्यादातर लोग इसमें पहले लोग क्रोमकास्ट जैसे डिवाइस के सहारे अपने टीवी को स्मार्ट बना लेते थे और 


जबकि 2020 और 21 में कुछ कंपनियों ने एंड्राइड टीवी वर्जन नाइन में वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया है उस कंपनी का नाम डाईवर है इसने अपने मॉडल D43 क्यू एफ एस मैं अमेजन वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया है और इसमें एलेक्स की मदद से आप बोलकर म्यूजिक सुन सकते हैं मौसम की जानकारी ले सकते हैं और रिमाइंड आदि और कंपनी की बात कहें तो कंपनी आने वाले दिनों में इस टीवी को 32 इंच और उन 40 इंच के साइज में भी लॉन्च करेगी यह तो सब एंड्राइड टीवी वर्जन नाइन की बात है अब बात करते हैं गूगल टीवी आखिर गूगल टीवी पूरी दुनिया में अब अपनी बढ़त धीरे धीरे बढ़ाता जा रहा है और धीरे-धीरे इसकी मांग बढ़ती जा रही है आप गूगल ऐप के जरिए इस टीवी में बहुत सारे इंटरनेट की दुनिया की नई नई सोच और प्रोग्राम देख सकते हैं और यहां तक कि मनचाहा लेटेस्ट कंटेंट देखने के लिए आपको इनका सब्सक्रिप्शन भी लेना पड़ेगा ! अगर बात करें तकनीकी की तो #गूगलटीवी और #एंड्रॉयडटीवी में ज्यादा फर्क नहीं है लेकिन दवा किया जा रहा है कि गूगल टीवी का यूजर एक्सपीरियंस और भी आसान होगा ग्राहकों के लिए एंड्राइड टीवी वर्जन 9 पर काम करता है


जबकि गूगल टीवी एंड्रॉयड वर्जन 10 पर आधारित है  मतलब जब तक आपके टीवी पर Google TV Android version 10 प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं होगा तब तक आप गूगल टीवी की सुविधा नहीं ले सकते यहां इस तरीके से काम करता है जैसे आप मोबाइल या लैपटॉप में #लेटेस्टऐप या वर्जन डाउनलोड करते हैं तभी आपको नई सुविधा मिलती है यह आप यूं कह सकते हैं कि यह टीवी के बाजार में आधुनिक तकनीक है और Google TV आवाज से भी नियंत्रित होगा और आप जो जी चाहे टीवी पर सुन सकते हैं देख सकते हैं उसके लिए आपको बोलकर टीवी पर शुरू कर सकते हैं 2021 में अब जो भी टीवी लॉन्च होंगे या हो रहे हैं वह लगभग गूगल टीवी की तकनीक से लैस होंगे क्योंकि #गूगलटीवी #वॉइसकमांड पर आधारित है मतलब आप अपना एंड्राइड टीवी मात्र #अपनेआवाज से चला सकते हैं और अपना जो भी आप प्रोग्राम देखना चाहते हैं उसे बोल करके चेंज कर सकते हैं जो कि अब तक #एंड्राइडटीवीवर्जन9 में सुविधा नहीं थी जो कि आपको #गूगलटीवीवर्जन10 में मिलेगी जब तक आप इसको प्ले स्टोर से अपने एंड्राइड टीवी में डाउनलोड नहीं करेंगे तब तक आपको यह सुविधा नहीं मिलेगी और आप अपना पुराना Android TV वर्जन 9 का ही इस्तेमाल मात्र  कर पाएंगे और आमतौर पर एंड्राइड टीवी इंटरनेट के माध्यम से ग्राहक को #मनोरंजन के वह साधन मुहैया कराते हैं जिन्हें आमतौर पर हम मोबाइल पर ही देखते हैं आता यह एक एप्लीकेशन है जिसे आपको अब मोबाइल पर डाउनलोड करना पड़ता है या यूं कहें आप एंड्राइड टीवी पर भी अब आपको यह एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा और गूगल एंड्राइड टीवी वर्जन 10 का इस्तेमाल करके आप पूरी एंड्राइड टीवी का आनंद उठा सकते हैं ! 

                          

 D2H का दौर;      

आज जिस तरीके से पूरी दुनिया में इंटरनेट के उपयोग करता बढ़ रहे हैं उस तरीके से मोबाइल के माध्यम से d2h सेवा भी प्रभावित होगी और यह सब कंपनियां भी अपने आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ अपने आपको बाजार में स्थापित करने की होड़ में है और यही वजह है कि यही सब d2h सेवा प्रदाता कंपनियां अपने टीवी में गूगल एंड्राइड टीवी वर्जन 10 जैसे फीचर का भी प्रयोग कर रही है और हो सकता है कि आने वाले समय पर जो लोग लोग गूगल #Android टीवी  वर्जन 10 का इस्तेमाल कर रहे होंगे या यूं कहें कि आने वाले वक्त में लोग टीवी का पारंपरिक साथी बन चुके #डीटीएच से दूरी बना सकते हैं इसमें मुख्य वजह इंटरनेट के उपयोगकर्ता की बढ़ोतरी जिसमें गूगल एंड्राइड टीवी वर्जन 10 का चलन ज्यादा इस्तेमाल होगा भविष्य में !

Comments

Popular posts from this blog

जलवायु परिवर्तन और इसका प्रभाव

क्या भारत में 100 स्मार्ट सिटी शहर पर्यटन को बढ़ाएगे ?

Jonsar Bawar Adventure Tourism