विकासनगर देहरादून जिले का एक महत्वपूर्ण शहर

Image
  विकासनगर देहरादून जिले का एक महत्वपूर्ण शहर है , जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और विकासशील बुनियादी ढांचे के लिए जाना जाता है। यह शहर देहरादून से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के करीब होने के कारण यह एक प्रमुख आवासीय और औद्योगिक केंद्र बनता जा रहा है। विकासनगर की अनुमानित जनसंख्या 2030 तक लगभग 1 लाख होने की संभावना है, जो इसके तेजी से विकास और शहरीकरण को दर्शाता है। इस शहर में कई आवासीय सोसाइटीज और औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहे हैं, जो इसकी आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। *विकासनगर के प्रमुख पहलू:* - *भौगोलिक स्थिति*: विकासनगर देहरादून जिले में स्थित है, जो उत्तराखंड की राजधानी है। - *विकास*: शहर में तेजी से विकास हो रहा है, जिसमें आवासीय और औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। - *जनसंख्या*: 2030 तक जनसंख्या लगभग 1 लाख होने की संभावना है। - *शिक्षा और स्वास्थ्य*: शहर में कई शिक्षण संस्थान और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं। - *परिवहन*: विकासनगर देहरादून और अन्य निकटवर्ती शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। विकासनगर का विकास और इसकी बढ़ती जनसंख्...

SWIFT BIC code क्या होता है और अपने बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता करें ?

 SWIFT BIC  कोड क्या है ? और आप अपने बैंक के ब्रांच का Swift bic कोड कैसे पता कर सकते हैं ?  


अगर आप विदेश जॉब करते हैं या विदेश से अपने देश में फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उसके लिए swift code  कोड की जरूरत होती है जिस कोड में आपका बैंक कोड भी दर्द होता है और

 कंट्री कोड भी दर्ज होता है साथ में लोकेशन कोड भी दर्द होता है और इसके साथ आपकी ब्रांच का कोड भी दर्ज होता है जिसके द्वारा आप विदेश में #फंडट्रांसफर कर सकते हैं और विदेश से अपने देश के लिए भी अपने अकाउंट में भी फंड ट्रांसफर कर सकते हैं 

लेकिन अगर आप गूगल ऐडसेंस में अपना अकाउंट चलाते हैं तो आपको swift bic code  के बगैर गूगल आपको आपके अकाउंट में फंड ट्रांसफर नहीं कर पाता है  वैसे तो यह स्विफ्ट कोड देश के राज्यों के चुनिंदा शहरों के बैंकों के ब्रांचो कोही दिए जाते हैं और




 यदि यह आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर के अगर यह स्विफ्ट बी आई सी कोड नहीं मिलता है तो आप अपने नजदीकी ब्रांच जो आपके बैंक की ब्रांच होगी नजदीक आपके राज्य में तो आप उसका स्विफ्ट वी आई सी कोड भी अपने AdSense account mein  यहां स्विफ्ट बी आई सी कोड लिखकर के भी गूगल  कंपनी आपका ऐडसेंस अकाउंट का फंड आपकी होम ब्रांच के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है 

अभी हाल में देखा गया है कि ज्यादातर गूगल ऐडसेंस के अकाउंट होल्डर का फंड swift bic code ना मिलने के कारण #गूगल कंपनी ऐडसेंस अकाउंट यूजर का फंड उसके अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर पाती है और ऐडसेंस यूजर बड़े परेशान रहते हैं पता आपको उपरोक्त जानकारी बहुत लाभकारी होगी #ऐडसेंस अकाउंट होल्डर के फंड ट्रांसफर करने के लिए अपने अकाउंट में  और अब आती है आखिर स्विफ्ट बी आई सी कोड अगर आपको अपनी ब्रांच से नहीं मिलता है और


 फिर आपका फंड भी ट्रांसफर नहीं होगा आपके अकाउंट में तो आपको मैं एक वेबसाइट दे रहा हूं www.ifscswiftcodes.com जिसमें भारत देश के स्विफ्ट वी आई सी कोड राज्यों के अनुसार उनके बैंक प्राइवेट गवर्नमेंट बैंक के स्विफ्ट कोड दिए हुए रहते हैं और उपरोक्त जानकारी से मिलान करके आप अपने स्विफ्ट कोड को जो आपके नजदीक ब्रांच के नजदीक ब्रांच पड़ती है उसका स्विफ्ट कोड अपने ऐडसेंस अकाउंट में लिखकर के गूगल आपके ऐडसेंस अकाउंट का फंड आपके होम ब्रांच के अकाउंट में फंड ट्रांसफर कर देता है!

Comments

Popular posts from this blog

जलवायु परिवर्तन और इसका प्रभाव

क्या भारत में 100 स्मार्ट सिटी शहर पर्यटन को बढ़ाएगे ?

Jonsar Bawar Adventure Tourism